ANNUAL RESULT DECLARATION-MARCH 2025

Posted on: 17-03-2025

आदरणीय अभिभावकगण जी सादर नमस्कार। विषय: वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस, शुक्रवार, मार्च 28 2025. सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि कक्षा तीन से नौ और ग्यारह के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम आगामी शुक्रवार 28, मार्च 2025 को समय 9:30 am - 1:30 pm. तक घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर आप सभी विद्यालय में सादर आमंत्रित हैं। कृपया अपना कीमती FEEDBACK (प्रतिपुष्टि) कक्षाचार्य या प्रधानाचार्य के पास जरूर दर्ज करें। अग्रिम शुभकामनाएं के साथ धन्यवाद। निवेदक सरस्वती विद्या मंदिर मंडी डबवाली।