Chairman Message

विद्या वही है जो हमें अन्धकार रुपी अज्ञान से मुक्ति दे | इसी ध्यये वाक्य की कल्पना को साकार करने के लिए विद्या भारती की अनूठी संस्कार एवं भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत शिक्षा को धरातल तक लाने का प्रयास शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मंदिर समाज के निरंतर सहयोग से कर रहा है | शिक्षा व्यक्ति को अज्ञान के दलदल से निकालकर ज्ञान के महासागर से अमूल्य मोती प्राप्त करने की शक्ति देती है | यह सर्वविदित है कि हिन्दू शिक्षा समिति राज्य में अनेक विद्यालयों के माध्यम से चरित्र निर्माण व संस्कारमय शिक्षा प्रदान कर रही है | इसकी मूल संस्था विद्या भारती अपने लक्ष्य को लेकर भारत के उन क्षेत्रों में भी एकल विद्यालयों के माध्यम से चरित्रयुक्त व संस्कारमय शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित कर रही है | यहाँ व्यक्ति को दो समय का भरपेट भोजन नहीं मिल पाता | शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मंदिर चौटाला रोड मंडी डबवाली में स्थित है | इसका शुभारम्भ सन 1990 में हुआ और तब से लेकर अब तक यह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है | विद्यालय के पास अपना एक विशाल भवन व पर्याप्त क्रीड़ा क्षेत्र है | यहाँ समय –2 पर क्रीड़ा, योग व शारीरिक प्रतियोगितायों का आयोजन होता है | यहाँ की स्वच्छ जलवायु बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है | अखिल भारतीय संस्था होने के कारण विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा पर आधारित अन्य गतिविधियों में देश के हर कोने में जा कर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है | शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा अर्जन का वो मंदिर है जहां विद्यालय रुपी बगिया को विद्या एवं संस्कारों से सींचा जाता है और जिसमें संस्कारयुक्त विद्यार्थी रूपी कलियाँ फूलों के रूप में विकसित होकर समाज व् देश की उन्नति में सहयोग करती हैं | ,

श्री ओम धमीजा

अध्यक्ष
विद्यालय प्रबंध समिति