SA2/ ANNUAL EXAM FEB/ MARCH 2025

Posted on: 15-02-2025

आदरणीय अभिभावकगण जी सादर प्रणाम। आज से सी बी इस ई की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो रही हैं और हमारा विद्यालय भी इन परीक्षाओं को आयोजित कर रहा है। अतः आप सभी को विनम्र सूचित किया जाता है कि कक्षा तीन से आठवीं, नवमी व ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को अब SA2/ ANNUAL EXAM DATE SHEET FEB/ MARCH 2025 के अनुसार उनकी परीक्षा के दिन ही स्कूल भेजें। बाकी सभी दिन इन क्लास के बच्चों को विद्यालय में अवकाश/ छुट्टी रहेगी। इन विद्यार्थियों की प्रथम परीक्षा/ पेपर 19 फरवरी को और अंतिम परीक्षा/ पेपर 21 मार्च को ली जाएगी। नोट: सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए नो ड्यूज / हाल टिकट की आवश्यकता होती है। अतः इसे स्कूल से तुरंत प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की जानकारी, सुझाव व सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क करें: School Reception: 8278292405 प्रधानाचार्य: 8872078322 Transport Incharge: 8307678591 इसके अलावा आप कक्षा प्रभारियों से भी बातचीत कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं और हार्दिक धन्यवाद। प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मंडी डबवाली।