आदरणीय अभिभावकगण जी सादर प्रणाम। हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी विद्यार्थियों को जनवरी १ से १५ तक सर्दियों की छुटियां रहेंगी। इसके अतिरिक्त, दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की सी बी एस ई प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए उन्हें विद्यालय आना होगा। सभी विद्यार्थियों को इन छुट्टियों में कुछ असाइनमेंट्स दी जा रही हैं जिन्हें अच्छी तरह से पूरा करके लाना है। प्रत्येक विषय की असाइनमेंट के ५ मार्क्स हैं। नवबर्ष एवं सर्दियों की छुट्टियों की शुभकामनाएं। सुरेश कुमार ठाकुर प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मंडी डबवाली।